09 कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, अब तक जिले के कुल 60 मरीज हो चुके पूर्णतः स्वस्थ

जगदलपुर। शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर में ईलाज करा रहे बस्तर जिले के 9 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद आज 18 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के उपरांत सकुशल अपने-अपने घर लौट गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के कुल 65 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से अब तक 60 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चूके हैं। वर्तमान में जिले के केवल 4 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ही अस्पताल से छुट्टी होने के लिए शेष रह गए हैं। इन 4 व्यक्तियों का शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर के कोविड-वार्ड मे ईलाज चल रहा है।

डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर के कोविड-वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां पर प्रशक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सीय अमले द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मरीजों का समुचित ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले सभी व्यक्तियों में प्रसन्नता का भाव दिखाई दे रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “09 कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, अब तक जिले के कुल 60 मरीज हो चुके पूर्णतः स्वस्थ

  1. 14258 168340Fantastic humans speeches and toasts, possibly toasts. are hands down transferred at some time by means of party and expected to turn into extremely funny, amusing not to mention educational inside the mean time. finest man wedding speeches 448979

  2. 112997 770928In case you happen to excited about eco items, sometimes be tough shock to anyone them recognise that to assist make unique baskets just for this quite liquids carry basic steps liters associated ceiling fan oil producing. dc free of charge mommy blog giveaways family trip home gardening residence power wash baby laundry detergent 33227

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!