बाजार-वाहन में आगजनी मामले में संलिप्त माओवादी गिरफ्तार, बीजापुर पुलिस की कार्रवाई

बीजापुर। दिनांक 03.07.2020 को साप्ताहिक बाजार बेदरे जा रही बाजार वाहन को बंदेपारा-छोटे करकेली के पास माओवादियों के द्वारा वाहन को रोककर, सभी व्यापारियों को वाहन से उतारकर, रोड से वाहन को अंदर मुरकीनार की ओर ले जाकर वाहन में लकड़ी डालकर आग लगा दिया गया था। घटना पर थाना बेदरे में अपराध क्रमांक 06/2020 धारा 341, 294, 323,506, 398,435, 147, 148, 149,395, भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी कुटरू एवं थाना प्रभारी बेदरे द्वारा मामले में फरार माओवादियों की तलाश मुखबीर लगाकर लगातार प्रयास किये गये। विवेचना के दौरान घटना में शामिल माओवादियों एवं उनके सहयोगियो का पता चलने से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुटरू एस.एस.ठाकुर के हमराह डीआरजी एवं थाना कुटरू का संयुक्त बल आंकलंका, अम्बेली, बंदेपारा की ओर अभियान एवं नक्सली अरोपियों की पता तलाश में रवाना हुई। अभियान के दौरान दिनांक 19.07.2020 को अम्बेली एवं बंदेपारा मे रेडकर घटना में शामिल माओवादी एवं उनके सहयोगी को पकड़ा गया।

1. सुखराम पोडि़यामी पिता बुधराम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन गोटुलपारा अम्बेली थाना कुटरू, (मिलिशिया कमाण्डर)
2. शामलाल वाचम पिता हिरपा उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया साकिन बंदेपारा थाना बेदरे (मिलिशिया कमाण्डर)
3. बलराम कवासी पिता पाण्डू उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया साकिन अम्बेली, मिलिशिया सदस्य
4. माड़वी लखमू पिता पण्डरू उम्र 40 वर्ष साकिन अम्बेली थाना कुटरू , मिलिशिया सदस्य
5. दुर्गी गोटा पिता चिन्ना गोटा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन बंदेपारा बेदरे, (रेंज कमेटी सदस्या)
6. मंगली गोटा पिता गोवा गोटा उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया साकिन बंदेपारा (रेंज कमेटी सदस्या)

पकड़े गये माओवादियों एवं उनके सहयोगियों से बारिकी से पुछताछ पर घटना में शामिल अन्य 25 माओवादी एवं उनके सहयोगियों का नाम बताया गया है। विशेष अभियान चलाकर घटना में शामिल माओवादियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जावेगी। थाना बेदरे में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 19.07.2020 को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “बाजार-वाहन में आगजनी मामले में संलिप्त माओवादी गिरफ्तार, बीजापुर पुलिस की कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!