छत्तीसगढ़़ में अब तक 452.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 452.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक सूरजपुर जिले में 623.7 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 248.2 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 288.8 मिमी, बलरामपुर में 395.6 मिमी, जशपुर में 526.0 मिमी, कोरिया में 425.0 मिमी, रायपुर में 438.6 मिमी, बलौदाबाजार में 437.6 मिमी, गरियाबंद में 488.0 मिमी, महासमुन्द में 597.2 मिमी, धमतरी में 467.5 मिमी, बिलासपुर में 434.2 मिमी, मुंगेली में 326.6 मिमी, रायगढ़ में 426.1 मिमी, जांजगीर-चांपा में 367.5 मिमी तथा कोरबा में 575.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 474.1 मिमी, दुर्ग में 499.0 मिमी, राजनांदगांव में 342.3 मिमी, बालोद में 409.0 मिमी, बेमेतरा में 387.9 मिमी, बस्तर में 469.0 मिमी, कोण्डागांव में 610.1 मिमी, कांकेर में 366.8 मिमी, नारायणपुर में 519.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 549.2 मिमी, सुकमा में 452.7 मिमी तथा बीजापुर जिले में 525.5 मिमी औसत दर्ज की गई है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 19 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 3.7 मि.मी., सूरजपुर में 1.4 मि.मी., जशपुर में 10.5 मि.मी. तथा कोरिया में 1.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। गरियाबंद में 14.7 मि.मी. तथा धमतरी में 13.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी तरह से जांजगीर-चांपा में 0.8 मि.मी., कोरबा में 5.2 मि.मी., तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 4.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई। कबीरधाम में 0.2 मि.मी., राजनांदगांव में 0.5 मि.मी. तथा बालोद में 2.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। बस्तर जिले में 3.0 मि.मी., कोण्डागांव में 0.6 मि.मी., नारायणपुर में 7.0 मि.मी. और दंतेवाड़ा में 2.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

7 thoughts on “छत्तीसगढ़़ में अब तक 452.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

  1. 145662 203812I dont leave a great deal of comments on a great deal of blogs each week but i felt i had to here. A hard-hitting post. 470584

  2. 580341 329028This is often a wonderful weblog, could you be interested in working on an interview about just how you developed it? If so e-mail myself! 304746

  3. 166815 85100This kind of publish appears to get yourself plenty of visitors. How will you acquire traffic to that? It provides a great special twist upon issues. I guess having something traditional or possibly substantial to give information on could be the central aspect. 291626

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!