अवैध-कटाई को लेकर भाजपा ने की विधायक दल की जांच कमेटी गठित

Ro. No. :- 13220/2

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने वन मंडल कटघोरा के बांकीमोंगरा के हल्दीबाड़ी बीट में अवैध बांस कटाई को लेकर सोशल मीडिया में जारी वीडियो की निष्पक्षता से जांच के लिए भाजपा विधायक दल की तरफ से तीन विधायकों की कमेटी बनाई है जो पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच करेगी। इस कमेटी में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर की अध्यक्षता में दो सदस्य पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी व विधायक सौरभ सिंह को शामिल किया गया है।

जांच दल 10 दिनों के भीतर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौपेंगा। ताकि घटना की वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। एक सवाल उठता है कि आखिरकार इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच किस वजह से नहीं की जा रही है? इसके चलते भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अब यह भाजपा विधायक दल की जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!