

Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। थाना फरसेगढ़ में पदस्थ आरक्षक सोमारू पोयाम मेडिकल छुट्टी पर अपने गृह ग्राम माटवाटा आया था। दिनांक 01.07.2020 को आरक्षक अपने घर में खाना खाने के बाद सोया हुआ था। रात्रि में करीबन 09.00 बजे माओवादी रायफल, बंदूक, तीर-धनुष, चाकू, टंगिया से लैस होकर आरक्षक के घर आये और पुलिस मे होने की बात कहते हुये पुछताछ करने लगे। आरक्षक के माता-पिता द्वारा रोके जाने पर इनकी माता को तीर से दाहिने हाथ की कलाई में एवं पिता को टंगिया के बेंठ एवं डण्डा से मारकर घायल कर घर में घुसकर आरक्षक सोमारू पोयाम को तीर-धनुष, टंगिया, चाकु, बंण्डा से मार कर हत्या कर दिये। घटना में शहीद आरक्षक के माता-पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उक्त घटना पर थाना जांगला में अपराध क्रमांक 15/2020 धारा 302,307,324,506,427,147, 148, 149,395, भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ अविनाश मिश्रा एवं थाना प्रभारी जांगला रामनरेश गौतम द्वारा मामले में फरार माओवादियों की पता तलाश मुखबीर लगाकर लगातार प्रयास किये गये। विवेचना के दौरान घटना में शामिल माओवादियों का पता चलने से थाना जांगला एवं भैरमगढ़ का संयुक्त बल माटवाड़ा भुर्रीपानी, बेलचर, कोटमेटा की ओर माओवादी अभियान एवं माओवादी आरोपियों की तलाश में रवाना हुई। अभियान के दौरान दिनांक 23.07.2020 को भुर्रापानी मे रेडकर घटना में शामिल 03 माओवादी को पकड़ा गया।
1. बुधराम माड़वी पिता सोनू उम्र 40 वर्ष साकिन भुर्रीपानी थाना जांगला (जन मिलिशिया )
2. मनकू वेका पिता आंदो उम्र 42 वर्ष साकिन भुर्रीपानी थाना जांगला (जन मिलिशिया)
3. बोमड़ा पोडि़यामी पिता माटा उम्र 26 वर्ष साकिन भुर्रीपानी थाना जांगला (जन मिलिशिया)
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त तीर-धनुष, चाकु, बण्डा बरामद किया गया। पकड़े गये माओवादियों से बारिकी से पुछताछ पर घटना में शामिल अन्य माओवादी एव उनके सहयोगियों का नाम बताया गया है। शीघ्र ही घटना में शामिल माओवादियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जावेगी। थाना जांगला में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त रिमाण्ड पर दिनांक 23.07.2020 को न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।