शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं होने पर गर्भवती माताओं को निजी वाहन से अस्पताल लाने की व्यवस्था करने को कहा
जगदलपुर। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बस्तर जिले में शत् प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती माताओं का अस्पताल में ही प्रसव सुनिश्चित हो, किसी भी स्थिति में घरेलू प्रसव नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। कलेक्टर श्री बंसल शुक्रवार 24 जुलाई को कलेक्टोरेट जगदलपुर से प्रेरणा कक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उक्ताषय के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री बंसल ने बस्तर विकासखण्ड एवं घोटिया सेक्टर में अत्यधिक घरेलू प्रसव होने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। इसके लिए उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी बस्तर एवं घोटिया के सेक्टर अधिकारी तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गर्भवती माताओं को सुरक्षित अस्पताल लाने हेतु समय पर शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं की स्थिति में उन्हें निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने निर्धारित राशि की भी भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. चतुर्वेदी सहित खंड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र वार संस्था गत एवं घरेलू प्रसव की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शत् प्रतिशत संस्था गत प्रसव नहीं कराने वाले चिकित्सालयों के डाॅक्टरों, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों एवं सेक्टर अधिकारियों से इसका कारण भी पूछा। श्री बंसल ने कहा कि जीरो संस्था गत प्रसव वाले अस्पतालों के डाॅक्टर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठकों में डाॅक्टर एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को घरेलू प्रसव होने पर इनके कारणों का संपूर्ण जानकारी देनी होगी। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को जिले में गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु बिल्कुल भी ना हो, इसके लिए पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। श्री बंसल ने अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को बिना किसी वाजिब कारणों से किसी अन्य अस्पताल में बिल्कुल भी रेफर नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारियों से राजस्व अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होनी वाली विकासखंड स्तरीय बैठक के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की विकासखण्ड स्तरीय बैठक की सूचना राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से देने को कहा। श्री बंसल ने भवन आदि के अलावा अधोसंरचना से जुड़े समस्याओं की जानकारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अगली समीक्षा बैठक 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे आयोजित करने की जानकारी दी।
264813 947572I like this web site because so significantly utile stuff on here : D. 406804
901166 354492I discovered your weblog site on google and check just a couple of of your early posts. Proceed to maintain up the excellent operate. I just extra up your RSS feed to my MSN Details Reader. Seeking forward to reading a lot more from you in a although! 341112
34147 206422Be the precise blog should you have wants to learn about this subject. You comprehend considerably its nearly onerous to argue to you (not that I personally would needHaHa). You undoubtedly put a new spin for a topic thats been discussing for some time. Nice stuff, merely nice! 123939
797771 726148Depending on yourself to make the decisions can actually be upsetting and frustrating. It takes years to build confidence. Frankly it takes much more than just happening to happen. 13018
69467 87500I recognize there exists a lot of spam on this blog. Do you want support cleansing them up? I might assist amongst courses! 621786