स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण व आजीविका से संबंधित जानकारी व शिकायतों के लिए हुई जिला कंट्रोल रूम “साँगा-जाना” की स्थापना

जगदलपुर। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और आजीविका से संबंधित जानकारी व शिकायतों के लिए जिला कंट्रोल रूम ’’साँगा-जाना’’ की स्थापना की गई है। साँगा-जाना कंट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 07782-224785 है।
लोगों की स्वास्थ्य, कुपोषण, शिक्षा और आजीविका से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए इस कंट्रोल रूम का स्थापना किया गया है। जिसमें लोगों की जिज्ञासाओं से संबंधित जानकारी दी जाती है।

जैसे स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रसवपूर्व देखभाल में गर्भवती महिलाएं-गर्भावस्था की पुष्टि करना, एएनएम के साथ पिछले बच्चे के जन्म के दौरान किसी भी जटिलता पर चर्चा करना, मौसमी बीमारियों पर चर्चा करना, गर्भावस्था के दौरान आहार का पालन, व्यक्तिगत बैंक खाता खोला एचबी आकलन के लिए रक्त परीक्षण, गर्भावस्था के लिए मूत्र परीक्षण और शुगर या प्रोटीन की उपस्थिति, मलेरिया जांच व दवाईयां, बच्चे पर एनीमिया जानकारी और पूरक पोषण की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा मलेरिया और टीबी के मामले, कुपोषण पर्याप्त आहार और टीकाकरण अनुसूची पर एसएएम बच्चों के माता-पिता की परामशर्, पूरक पोषण की जानकारी, स्वच्छता प्रथाओं और उन्हें एक किचन गार्डन विकसित करने के लिए प्रेरित करना, अल्बेंडाजोन की गोलियाँ लेने के लिए प्रेरित करना, एनआरसी से छुट्टी पा चुके एसएएम बच्चों की माताओं से अनुवर्ती कार्रवाई करने और प्रतिक्रिया प्राप्त करने का प्रेरित किया जाता है। इसी प्रकार शिक्षा में सामुदायिक स्वयंसेवकों व शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जा रही सीख कार्यक्रम की जानकारी के साथ-साथ जिले में लाइवलीहुड़ (आजीविका) के लिए डीएमएफ, सीएसआर और विभागीय योजनाओं की जानकारी कंट्रोल रूम से दी जाती है। इस कार्य में युवोदय के वालिंटियर का सहयोग लिया जा रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण व आजीविका से संबंधित जानकारी व शिकायतों के लिए हुई जिला कंट्रोल रूम “साँगा-जाना” की स्थापना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!