उल्टी-दस्त से पीड़ित मासूम की इलाज के दौरान मौत, जिला-अस्पताल में चल रहा था इलाज

बीजापुर।जिले के उसूर ब्लाक के दुगाईगुड़ा व आसपास फैले उल्टी दस्त का प्रकोप अब बीजापुर ब्लाक में फ़ैल रहा है।उल्टीदस्त से पीड़ित एक मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बीजापुर के आदेड़ गाँव में रहने वाला पांच वर्षीय महेश वासम की तबीयत खराब थी। घर वालों ने उसे मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था।अस्पताल में बच्चें का इलाज चल रहा था। शाम 5.30 बजे के दरमियान उल्टी दस्त से पीड़ित बच्चें की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में सिविल सर्जन श्री कंवर को उनके मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश की गई।लेकिन लगातार घंटी जाने के बाद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।जानकारी हो कि इन दिनों जिले में स्वास्थ्य सुविधा लड़खड़ाई हुई है।आये दिन व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “उल्टी-दस्त से पीड़ित मासूम की इलाज के दौरान मौत, जिला-अस्पताल में चल रहा था इलाज

  1. 737679 594870We are a group of volunteers and opening a new scheme in our community. Your internet internet site given us with valuable information to work on. Youve done an impressive job and our entire community will probably be grateful to you. 543190

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!