छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष “मिथिलेश स्वर्णकार” के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने श्री स्वर्णकार को नया दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री स्वर्णकार ने वीआईपी रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि आज सौर ऊर्जा की आवश्यकता भी है और इसकी बड़ी मांग भी है। उन्होंने क्रेडा के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री स्वर्णकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि श्री स्वर्णकार शासन की नीतियों के अनुरूप जनता के हित में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम करेंगे।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम और नगर निगम जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू भी उपस्थित रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!