‘नक्सली शहीदी सप्ताह’ के दौरान पुलिस एक्शन-मोड़ में, प्लाटून कमांडर और आरक्षक की निर्मम हत्या व AK-47 लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बीजापुर। वर्ष 2011 में बीजापुर गंगालूर मार्ग पामालवाय में प्लाटून कमांडर पतरस खलखो की हत्या कर AK47 लूट की घटना का आरोपी मनकू सोढ़ी और माटवाड़ा में ईलाज के लिए घर आये निहत्थे आरक्षक शोमारू को तीर धनुषों से छलनी कर मारने का आरोपी महेश यादव दोनो जांगला और बीजापुर थानाक्षेत्रों से पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दोनो को जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि बीजापुर थाना और सीआरपीएफ 85 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी अभियान के तहत गस्त पर थी जहां पामालवाया से प्लाटून कमांडर की हत्या कर AK 47 हथियार लूटने का आरोपी पकड़ा गया। जांगला थानाक्षेत्र के चिलनार, टिन्डोडो से माटवाड़ा में आरक्षक शोमारू की निर्मम हत्या का आरोपी महेश यादव पुलिस के हत्थे चढ़ा।

28 से 03 अगस्त तक माओवादियों शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। माओवादी बन्द के दौरान पुलिस ने भी गस्त बढ़ा दी है। पुलिस लगातार नक्सल इलाको में ऑपरेशन्स को अंजाम दे रही है। जिले के अलग अलग थानों में पुलिस को सफलता मिल रही है। गुमनेर, आउटपल्ली, बिरियाभूमि और अन्य क्षेत्रों में गश्त के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद की जा रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “‘नक्सली शहीदी सप्ताह’ के दौरान पुलिस एक्शन-मोड़ में, प्लाटून कमांडर और आरक्षक की निर्मम हत्या व AK-47 लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

  1. 919984 54257Hey really nice weblog!! Man .. Beautiful .. Incredible .. I will bookmark your internet site and take the feeds alsoIm satisfied to seek out numerous valuable info here within the post, we require develop far more techniques on this regard, thanks for sharing. 744815

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!