छत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दक्षिण बस्तर क्षेत्र में विगत एक सप्ताह में 07 माओवादी कैम्प पर सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिला बीजापुर के थाना गंगालूर-बासागुड़ा सीमावर्ती डल्ला और मुनगा के जंगल में दिनांक 06.08.2020 को माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG/CRPF/STF/COBRA की संयक्त बल सर्चिंग पर रवाना हुई थी। थाना गंगालूर और बासागुड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल टीम और माओवादी के PLGA कंपनी नंबर 02 के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबल को भारी पड़ते देखकर माओवादी कमाण्डर वेल्ला एवं उनके साथी अपना डेरा छोड़कर भाग गए।

घटना स्थल की सर्चिंग करने पर माओवादियों के डेरे से बैनर, पोस्टर, बिजली तार, दवाईयां, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जप्त की गई। इस मुठभेड़ में PLGA कंपनी नंबर 02 के कुछ माओवादी घायल होने की संभावना है। क्षेत्र के आसपास इलाके की सुरक्षाबल द्वारा सर्चिंग की जा रही है। बता दें कि दक्षिण बस्तर क्षेत्र में विगत एक सप्ताह में 07 माओवादी कैम्प पर सुरक्षाबलों द्वारा लगातार कार्रवाई की गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!