वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी का किया गया सम्मान
जगदलपुर। बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने कहा कि बस्तर संभाग में प्रतिभावान छात्रों की कमी नहीं है,बस मिले अवसर को भुनाने की ज़रूरत है।इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में आदिवासी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।प्राधिकरण की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्रों का सम्मान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने शहीद वीर नारायण स्वालंबन योजना के हितग्राहियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी भाई लोग व्यवसाय से जुड़ने से संकोच करते है, हमें उनको प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है। श्री बघेल रविवार 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है सभी क्षेत्रों से आदिवासीजन जनप्रतिनिधि के रूप में चुनकर आए और सभी ने जनहित के मुद्दों को उठाया। प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समाज के लिए बेहतर काम किया जा रहा है।बस्तर जैसे क्षेत्र के लिए सरकार ने लोहांड़ीगुडा के आदिवासियों की जमीं वापस किए, बैलाडीला के नंदराज पहाड़ी का उत्खनन निजी संस्थान से रुकवाया गया और बस्तर हेतु बोधघाट परियोजना का विकास किया जा रहा है।
संसदीय सचिव (नगरीय निकाय) व विधायक जगदलपुर श्री रेखचंद जैन विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहाकि आदिवासी दिवस से सदियों से जल,जंगल,जमीन का संरक्षण और संवर्धन करने काम आदिवासियों को अपना दिवस मनाने का अधिकार मिला। प्रदेश सरकार ने आदिवासी भाई-बहनों की संस्कृति, भाषा, इतिहास को संरक्षित करने के साथ-साथ वन अधिकार पत्र, सुपोषण अभियान, ग्रामीणों के लिए सुराज़ी योजना, हाट बाज़ार क्लिनिक जैसे योजना संचालित किया है।विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंज़ाम में भी आदिवासी दिवस की बधाई दिए।
कमिश्नर श्री अमृत खलखो ने विश्व आदिवासी दिवस के स्वागत उद्बोधन में कहा कि शहीद वीर नारायण स्वालंबन योजना के तहत संभाग के कई जिलों के हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु बस्तर प्राधिकरण के तहत राशि स्वीकृत किया गया है। बस्तर क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है इनको सम्मानित करने के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि 5100 रुपए दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जगदलपुर महापौर श्रीमती सफिरा साहू, गणमान्य जनप्रतिनिधि उपायुक्त श्री बीएस सिदार सहित अन्य हितग्राही और जन सामान्य मौजूद थे।आदिवासी दिवस कार्यक्रम में जिले के 140 छात्रों को और शहीद वीर नारायण स्वालंबन योजना के 271 हितग्राही को सम्मानित किया जा रहा है उसके प्रतीक रूप में पाँच छात्रों और शहीद वीर नारायण स्वालंबन योजना के 08 हितग्राहियों को चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
550443 941571Whoa! This weblog looks just like my old 1! It is on a entirely different subject but it has pretty much the same layout and design. Outstanding choice of colors! 946649
502383 287071I genuinely like your writing style, excellent info , thankyou for putting up : D. 753785
519339 339088It is hard to uncover knowledgeable individuals on this subject, but you sound like you know what youre talking about! Thanks 4325
222852 120499extremely great goodthis post deserves almost nothing hahaha merely joking: S nice write-up: P 447447
675157 290740Typically I dont read this kind of stuff, but this was truly fascinating! 48494
141870 491649Its fantastic as your other articles : D, appreciate it for putting up. 859360