बीजापुर। बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 10.08.2020 को थाना भैरमगढ़ से जिला बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान एवं एरिया डॉमिनेशन पर डालेर, घुडसाकल की ओर निकली थी। पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाना भैरमगढ़ में माओवादी माड़वी सोमारू पिता माड़वी मुड़ो उम्र 31 वर्ष ग्राम डालेर, पातरपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (जन मिलिशिया सदस्य) को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार माओवादी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.07.2011 को डालेर-चिहका मार्ग पर एक ग्रामीण की हत्या कर राशन एवं मोटर साईकल लूट की घटना, दिनांक 05.07.2017 को आदवाड़ा के जंगल में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में शामिल, दिनांक 25.8.2017 को आदवाड़ा, बिरियाभूमि, इदेर, हिंगुम मार्ग को 55 स्थानों पर सड़क काट कर मार्ग अवरूद्ध कर लोक संपत्ति को क्षति पहुँचाने, दिनांक 23.05.2018 को टिण्डोड़ी नाला के पास ग्रामीण लक्ष्मण पोयाम का घर से अपहरण कर हत्या करने में शामिल, दिनांक 07.01.2018 को डालेर के जंगल में सर्चिंग पार्टी पर आई.ई.डी. विस्फोट कर हमले में शामिल एवं दिनांक 02.03.2020 को डालेर छिंदपारा के पास पुलिस पार्टी पर आई.ई.डी. विस्फोट कर फायरिंग करने में शामिल था। जिसमें थाना जांगला में पदस्थ सहायक आरक्षक जगदेव नेगी के आंख में गंभीर चोंट लगी थी। इसके अलावा पकड़े गये माओवादी माड़वी सोमारू के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 05 स्थाई वारंट भी लंबित था। जिसके बाद उसे दिनांक 10.08.2020 को थाना भैरमगढ़ में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

7 thoughts on “हत्या, लूट व बम ब्लास्ट की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!