जगदलपुर। नानगुर मण्डल के अध्यक्ष सतीश सेठिया व दरभा मण्डल अध्यक्ष संतोष बघेल, नगरनार मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व सांसद दिनेश कश्यप से मुलाकात की। उन्हें जगदलपुर रेल्वे स्टेशन के समीप लामनी रेल्वे क्राॅसिंग पर आम जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप कर शीघ्र ही ओवर ब्रिज का निर्माण कराने का अनुरोध किया है।
इस पर पूर्व सांसद ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा है कि, मैंने पहले भी इस समस्या से रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर अवगत कराया है। मैं पुनः प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखूंगा और कोरोना काल के बाद जब कभी सामान्य परिस्थितियाँ आयेंगी तो दिल्ली जाकर प्रत्यक्ष रूप मिलकर यह समस्या उनके सामने रखूंगा।
श्री कश्यप को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि, लामनी रेल्वे क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज बीते कई दशकों से इस क्षेत्र के लोगों की मांग रही है। ट्रेनों के आने-जाने के दौरान आधे-आधे घण्टे तक इस रेल्वे क्राॅसिंग पर फाटक बंद कर दिया जाता है जिसकी वजह से प्रतिदिन चौबीसों घंटे लौह अयस्क से लदे हुए सैकड़ो ट्रकों के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और अचानक गेट खुलने से लोग हड़बड़ाहट में क्राॅसिंग पार करते है।
कई बार तो इसी जाम में गंभीर रोगियों को ले जाने वाली एम्बुलेंस तक फँस जाया करती है, इससे मरीजों का जीवन भी दांव पर लग जाता है। और सैकड़ों की संख्या में जो देहाणी मजदूर व ग्रामीण क्षेत्र से जो विद्यार्थी शहर के विद्यालयों तक जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं वे कभी भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुॅच पाते है। कुल मिलाकर यह रेल्वे क्राॅसिंग प्रतिदिन हजारों लोगों के जन जीवन को बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित करता है।
ज्ञापन देने के दौरान श्रीधर ओझा, शिवलाल सेठिया, राजेश शर्मा, फुलनदेवी राजपूत, लखीधर बघेल, अमल बैस, श्याम चौधरी, फुलसिंह सेठिया, घेनवा राम, मनीता सेठिया, डमरू भारती, बालमती नागेश, सुकांती गौतम, सुरेश कश्यप, चैतुराम नाग, मुरलीधर सेठिया, रेखा नाग, राधे सेठिया, झुमुकलाल, राजेश सेठिया, नीलम, गडरूराम, कृष्णा, लक्ष्मी बघेल, मोतीराम, सदाराम मौजूद रहे।
806115 863322I enjoy looking through and I conceive this site got some truly useful stuff on it! . 967885
434420 302258Read more on that great Post, I linked to you Thank you. 266222
547347 267308Wow genuinely glad i came across your internet internet site, i??ll be positive to check out back now i??ve bookmarked it??. 897860
29883 781377Merely wanna state that this is extremely helpful , Thanks for taking your time to write this. 34198
348755 297734Bookmarked. Kindly additionally talk over with my website. 889243
962603 919468Hey There. I discovered your blog using msn. That is actually a really smartly written write-up. I will make positive to bookmark it and come back to read much more of your beneficial information. Thanks for the post. I will definitely return. 219555
908972 923617How can I attract much more hits to my composing weblog? 342511
710385 219753Xanax (Alprazolam) is used to treat anxiety disorders and panic attacks. Alprazolam is in a class of 214139