जगदलपुर। नानगुर मण्डल के अध्यक्ष सतीश सेठिया व दरभा मण्डल अध्यक्ष संतोष बघेल, नगरनार मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व सांसद दिनेश कश्यप से मुलाकात की। उन्हें जगदलपुर रेल्वे स्टेशन के समीप लामनी रेल्वे क्राॅसिंग पर आम जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप कर शीघ्र ही ओवर ब्रिज का निर्माण कराने का अनुरोध किया है।

इस पर पूर्व सांसद ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा है कि, मैंने पहले भी इस समस्या से रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर अवगत कराया है। मैं पुनः प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखूंगा और कोरोना काल के बाद जब कभी सामान्य परिस्थितियाँ आयेंगी तो दिल्ली जाकर प्रत्यक्ष रूप मिलकर यह समस्या उनके सामने रखूंगा।

श्री कश्यप को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि, लामनी रेल्वे क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज बीते कई दशकों से इस क्षेत्र के लोगों की मांग रही है। ट्रेनों के आने-जाने के दौरान आधे-आधे घण्टे तक इस रेल्वे क्राॅसिंग पर फाटक बंद कर दिया जाता है जिसकी वजह से प्रतिदिन चौबीसों घंटे लौह अयस्क से लदे हुए सैकड़ो ट्रकों के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और अचानक गेट खुलने से लोग हड़बड़ाहट में क्राॅसिंग पार करते है।

कई बार तो इसी जाम में गंभीर रोगियों को ले जाने वाली एम्बुलेंस तक फँस जाया करती है, इससे मरीजों का जीवन भी दांव पर लग जाता है। और सैकड़ों की संख्या में जो देहाणी मजदूर व ग्रामीण क्षेत्र से जो विद्यार्थी शहर के विद्यालयों तक जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं वे कभी भी समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुॅच पाते है। कुल मिलाकर यह रेल्वे क्राॅसिंग प्रतिदिन हजारों लोगों के जन जीवन को बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित करता है।

ज्ञापन देने के दौरान श्रीधर ओझा, शिवलाल सेठिया, राजेश शर्मा, फुलनदेवी राजपूत, लखीधर बघेल, अमल बैस, श्याम चौधरी, फुलसिंह सेठिया, घेनवा राम, मनीता सेठिया, डमरू भारती, बालमती नागेश, सुकांती गौतम, सुरेश कश्यप, चैतुराम नाग, मुरलीधर सेठिया, रेखा नाग, राधे सेठिया, झुमुकलाल, राजेश सेठिया, नीलम, गडरूराम, कृष्णा, लक्ष्मी बघेल, मोतीराम, सदाराम मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

11 thoughts on “भाजपा प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में क्षेत्रीय ग्रामीण मिले पूर्व सांसद से, ज्ञापन सौंपकर की लामनी के पास ओवर-ब्रिज बनाने की मांग”
  1. 962603 919468Hey There. I discovered your blog using msn. That is actually a really smartly written write-up. I will make positive to bookmark it and come back to read much more of your beneficial information. Thanks for the post. I will definitely return. 219555

  2. 240733 758992I like what you guys are up too. Such smart work and reporting! Carry on the superb works guys I?ve incorporated you guys to my blogroll. I believe it will improve the value of my web website 88504

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!