

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। कोविड-19 से जंग लड़ने में प्रथम पंक्ति के कोरोना वाॅरियर्स जैसे डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी व मीडियाकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसके लिये भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा-जगदलपुर विगत चार महीने से निरंतर कोरोना वारियर्स के सम्मान में अभियान चला रही है। इसी तारतम्य में आज शहर के “मां दंतेश्वरी वार्ड” क्रमांक-20 में कोविड-19 को लेकर नगर निगम के द्वारा गठित सर्वे की टीम द्वारा हर वार्डों में जाकर थर्मामीटर से स्वास्थ्य परीक्षण एवं परिवार की जानकारियां एकत्रित करने वाले कोरोना वारियर्स को भाजपा नगर मंडल जगदलपुर की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोरोना वॉरियर्स सम्मान अभियान के दौरान आज प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र वाजपेयी, पार्षद राजपाल कसेर, नगर उपाध्यक्ष आशुतोष पाल एवं संग्राम सिंह राणा द्वारा सर्वे दल के सदस्यों को आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरोना वारियर्स सम्मान पाने वालों में श्रीमती रुपाली पाल सर्वे दल प्रभारी, राम कुमार मोहंती आरक्षक बोध घाट, विनीत नायर शिक्षक, सावित्री नाग, सलमा खान, चंद्रा शर्मा, मनीषा चौधरी, लता साहू, लक्ष्मी गुप्ता सहित अन्य शामिल रहे। इस दौरान कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का नियमतः पालन किया गया।