जगदलपुर शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका शातिर चोर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे, आरोपी से लाखों का माल बरामद

जगदलपुर। शहर के कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पहले रैकी करता और फिर मकानों में वारदात को अंजाम देता था। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी यह अपराधी पूरी तरह सक्रिय था। इस चोर पर शहर के कई थानों में केस भी दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से करीब चार लाख रुपये का चोरी का माल भी बरामद किया है।

कोतवाली टीआई “एमन साहू” ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में चोरी की घटना हुई थी। इसके बाद हमने टीम गठित कर इसकी पड़ताल शुरू की। टीम को मिले क्लू के हिसाब से एक शातिर युवक से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने शहर के कई इलाकों में चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी मूलतः मालगांव इलाके का रहने वाला है। जिसका नाम केशव कवि है। आरोपी ने वर्ष 2019 एवं 2020 में शहर के धरमपुरा, मोतीतालाब पारा, पनारा पारा, महादेव घाट सहित शहर के कई चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। आरोपी की निशानदेही पर थाना कोतवाली एवं बोधघाट के 09 मामलों में सोने, चांदी, मोबाईल, लेपटॉप, एलईडी टीवी एवं नगदी रकम बरामद किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि वह विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस के हिरासत से फरार हो गया था, जिसे पुनः पकड़ा गया है। बहरहाल आरोपी पर उचित कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

9 thoughts on “जगदलपुर शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका शातिर चोर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे, आरोपी से लाखों का माल बरामद

  1. 636396 780842Register a domain, search for available domains, renew and transfer domains, and decide on from a wide variety of domain extensions. 253617

  2. 204573 74279Thanks for this excellent. I was wondering whether you were preparing of writing comparable posts to this one. .Keep up the superb articles! 467348

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!