लालबाग स्थित ‘शौर्य भवन’ में एक शाम शहीदों के नाम व कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन, स्कूल शिक्षा मंत्री, बस्तर सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल

जगदलपुर। बस्तर पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लालबाग स्थित शौर्य भवन में शुक्रवार की शाम एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षामंत्री व प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ सांसद बस्तर दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम के सभापति कविता साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित बस्तर रेंज आईजी पी. सुंदरराज, कलेक्टर रजत बंसल, एसपी दीपक झा, सीईओ जिपं इंद्रजीत चन्द्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री टेकाम ने हमारे शहीदों के सम्मान में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होने कहा कि आज उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होकर आत्मीय ख़ुशी हो रही है। श्री टेकाम ने कहा कि हमारे वीर जवानों के कारण ही हम अमन एवं चैन से रह रहे हैं। देश की आजादी में भी हमारे वीर शहीदों के अमर बलिदान के फलस्वरूप हमारा देश आजाद हो पाया है। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल कोरोना वारियर्स के उल्लेखनीय कार्यो की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर उन्होंने बस्तर जिले में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की भी सराहना की।

कार्यक्रम के बारे में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सीधा प्रसारण एसपी बस्तर फेसबुक पेज व एसपी बस्तर इंस्ट्राग्राम की पेज में लाइव देखा गया। यह पहली बार होगा जब एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन लाइव किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी गायक अफजल अली, राजेश महंत, दीपक राव, मंजूषा के अलावा अन्य साथियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं इस कार्यक्रम कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स के रूप मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओ के 40 कोरोना वारियर्स का सम्मान प्रतिनिधियों को प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बस्तर पुलिस द्वारा निर्मित बदलता बस्तर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में शामिल होने से पहले लोगों सेनेटाइजर देकर हाथ धुलाया गया, उसके बाद टेम्परेचर मशीन के द्वारा लोगों के शरीर के तापमान की भी जांच की गई। कार्यक्रम में शामिल लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करवाते हुए सभी को एक दूसरे से दूरी पर बैठाया गया था।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!