4 महिला-नक्सली समेत 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हिंसा छोड़ शांति से करना चाहते हैं जीवन-यापन

जगदलपुर। पुलिस की पुनर्वास की नीति से प्रभावित होकर संभाग से 4 पुरूष और 4 महिला नक्सलियों के आत्मसर्मपण की खबर मिली है। इनमें से एक थाना मर्दापाल से और 1 महिला दरभा थानाक्षेत्र की बतायी जा रही है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों का कहना है कि हिंसा की जिंदगी से तंग आ गए और अब अपना बाकी जीवन मुख्य-धारा से जुड़कर शांति से बिताना चाहते हैं। पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा और उप-महानिरीक्षक रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के निर्देशन में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ये बड़ी कामयाबी मिली है।
आपको बता दें कि शासन के पुर्नवास नीति तथा क्षेत्र में कम्यूनिटी पुलिसिंग आमचो बस्तर, आमचो पुलिस संचालित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत भटके हुए युवक-युवतियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यधारा से जुड़कर आजाद जीवन जीने की पुलिस की इस पहल को अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है और लगातार कई नक्सली पुलिस के सामने आत्मसर्मपण कर आम जीवन व्यतीत कर रहे हैं।