छत्तीसगढ़

बीजापुर हाइवे पर सड़क पार कर रहे युवक की वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। बीजापुर हाइवे पर तेज रफ्तार मेटाडोर की जड़ में आने से एक शख्स की मौत हो गयी। हादसा बीजापुर-गीदम नेशनल हाइवे पर धनौरा चौक के समीप हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मृतक सड़क पार करते वक्त वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।

मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त पुलिस ने की है। मृतक का नाम गणेश नरेसू मंडावी, जो महाराष्ट्र के गडचिरोली के भामडा गड का रहने वाला था, लम्बे समय से नैमेड में अपने रिश्तेदारों के साथ निवासरत था। हादसा शांम 4 बजे हुआ। घटना के बाद आरोपी चालक फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!