बस्तर जिले में मिले कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। बस्तर जिले में आज 21 अगस्त को कुल 07 लोंगो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें 01 आज़ाद चौक, 01 बोधघाट, 01 रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड, 01 नयापारा, 01 मैन रोड जगदलपुर और 02 लोग ख़ालेपारा लोहंड़ीगुड़ा से हैं। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। बहरहाल जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

EVENING UPDATE…
बस्तर जिले में आज 21 अगस्त की शाम को मेडिकल कालेज डिमरापाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 16 लोंगो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें एक-एक चोकावाडा, नगरनार, बोधघाट, धनपूँजी, कस्तूरी नगरनार, कुम्हारपारा, सनसिटी से तथा तीन संतोषी वार्ड, दो शांति नगर वार्ड, दो पथरागुड़ा तथा दो जगदलपुर से हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!