पूर्व मंत्री ‘महेश गागड़ा’ पहुंचे बाढ़-पीड़ितों के बीच, राहत सामग्रियाँ वितरित कर सुनी पीड़ितों की आपबीती


बीजापुर। जिले में हो रही लगातार 13 दिनों की मुसलाधार बारिश और बाढ़ से सैकड़ों घरों को नुकसान हुआ है। कई आदिवासी परिवार बाढ़ में अपना सब कुछ गंवा चुके हैं। बाढ़ ने जिले में ऐसी तबाही मचाई की लोगों को जान तक गंवानी पड़ी। सैकड़ों मवेशियों के शव बाढ़ के पानी में बहते दिखायी दिए। अभी भी कई जगह रेस्क्यू के हालात बने हुए हैं।

बता दें कि कल से बारिश और बाढ़ का आतंक कम हुआ है, जिसके बाद बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर नेता निकल रहे हैं। रशद और ज़रूरत का सामान लेकर जहां कांग्रेसी नेता गांवो तक जा रहे हैं। वही पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा भी लगातार बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को जरूरी राशन कंबल वितरित कर रहे हैं। राहत कार्य के दौरान महेश गागड़ा ने जिले के संवेदनशील बाढ़ग्रस्त इलाके चेरपाल, मोदकपाल, पेद्दाकोडेपाल, गोरला और कोटेर गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को मदद मुहैया करवाई। पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने अपनी आपबीती भी सुनाई।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!