जगदलपुर। शहर के युवा गणेश उत्सव समिति मां दुर्गा चौक के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष मयंक नत्थानी ने बताया कोरोनाकाल के चलते समिति ने ये फैसला लिया कि इस वर्ष सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन ना करते हुए घरों में गणपति की स्थापना की जाए एवं रक्तदान शिविर का आयोजन व बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाए। यह रक्तदान शिविर महारानी अस्पताल के सहयोग से लगाया गया।

रक्तदान शिविर में डॉक्टर दीपेन्द्र सिंह, मयंक नत्थानी सहित कमल नागवानी, आफताब भाटी, फैज़ान भाटी, आदर्श तिवारी, साईं राइवलसा, मयंक दास विशाल पांडेय, बंटी वासवानी, विलास देवांगन, अभिनीत सोनी, भावेश यदु, समीर राव, रोहित पवार, श्रीराम रायवलसा, राजवस साव, उज्ज्वल दास उपस्थित रहे। समिति के द्वारा 11 दिन के गणेश उत्सव में वृक्षारोपण, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, मास्क व सैनेटाइजर वितरण किया जाएगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!