छत्तीसगढ़जगदलपुरराजनीति

मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर युवा-कांग्रेसियों ने किया कोरोना-योद्धाओं का सम्मान

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी (कोको) के निर्देश पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह व विधानसभा महासचिव लव मिश्रा के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। लव मिश्रा ने कहा कि नगर निगम सफाईकर्मी एवं वार्ड बॉय का कोरोना महामारी से लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान है, इसीलिए सम्मान स्वरूप कोरोना योद्धाओं को गमछा और माला पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात सब ने मिलकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उत्तम स्वास्थ्य, सफल एवं सुखी जीवन की मंगलकामना की। लव मिश्रा ने बताया कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के गरीब, किसान एवं प्रदेशवासियों के हित में रोज नए निर्णय लेकर प्रदेश को एक नई दिशा दे रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ को एक प्रगतिशील राज्य बनाकर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए निरंतर काम करते रहें।

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छ.ग.शासन

सम्मान कार्यक्रम में करोना-योद्धा अशोक बघेल, कनवर सोनी, अभिषेक पटेल, बंटी, शार्दुल गुजराल, जितेंद्र गोवारी, अभिषेक, शक्ति, अर्जुन व रामा शामिल रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव शुभम नायडू, अजय सेठिया, चंद्रकांत जोशी, धीरज, शैलेश उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह सहित अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया।

Back to top button
error: Content is protected !!