चित्रकोट के निकट क्षेत्रों को ईकोटूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित

ईको पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जगदलपुर। बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात के आस-पास के क्षेत्रों को ईको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने के साथ-साथ ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल आज 24 अगस्त को चित्रकोट में अधिकारियों की बैठक लेकर इसके संबंध में आवश्यक दिशा -निर्देश दिए हैं। चित्रकोट में आने वाले पर्यटकों ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था हो सके एवं ईको पर्यटकों के लिए पुराने एसटीएफ कैम्प परिसर में रिसोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। बस्तर के नियाग्रा कहे जाने वाले यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं इसके आस-पास का क्षेत्र भव्य एवं आकर्षक स्वरूप लेकर पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र बनाया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को चित्रकोट एवं आस-पास के क्षेत्रों में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीण सेवा यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सोनी को शीघ्र प्राकलन तैयार करने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ पर्यटन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम लामड़ागुड़ा, तिरथा आदि ग्राम का भ्रणम कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, एसडीएम बस्तर श्री गोकुल रावटे, एपीओ नरेगा श्री ठोमर, सीईओ जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा श्री तिवारी एवं सीईओ जनपद पंचायत बस्तर श्री राठौर सहित पर्यटन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।