लाखों के अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते दो गिरफ्तार, नगरनार पुलिस की कार्रवाई

जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतू परिवहन करते दो युवकों को गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर धनपुंजी मंडी नाका के पास मुखबीर के बताये अनुसार एक वाहन ट्रक क्रमांक आर.जे. 06 जीबी 1185 आता हुआ दिखा, जिसे नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया। उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय गुर्जर, पिता उदय राम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी- ग्राम मोती बुकड़ का खेडा थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) एवं दुसरा व्यक्ति अपना नाम नारायण लाल, पिता लेहरु लाल जाट गुर्जर उम्र 24 साल निवासी- रामपुरिया थाना कारवई जिला भिलवाडा (राजस्थान) का निवास होना बताया गया।

उक्त आरोपियों से 100 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 5,00000 रूपये एवं 02 नग ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन, नगदी रकम बरामद कर जप्त किया गया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त प्रकरण की कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेदले, उप निरीक्षक कमल नारायण पटेल, आरक्षक अंनत राम बघेल, पवन नेताम, संजय यादव, सहायक आरक्षक मनोज कश्यप की मुख्य भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!