जगदलपुर। बस्तर जिले में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र 2020-21 के लिए प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि प्रवक्ता के लिए 10 सितम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि बस्तर जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में फिटर, विद्युतकार, कम्प्युटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिटेंट, वर्कशाॅप केल्कुलशन एंड साईंस एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग, लैंग्वेज इंग्लिश, मैकनिक डीजल, ड्राईवर-कम मैकनिक, ट्रेक्टर मैकनिक, कारपेंटर, वायरमेन, मैकनिक मोटर व्हीकल और स्टेनोग्राफर सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्तओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 10 सितम्बर 2020 को शाम 5 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आड़ावाल जगदलपुर के पत्ते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..