बस्तर के पत्रकारों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, लंबे समय से चल रही सुविधाओं की मांग को लेकर हुई चर्चा

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से बस्तर के पत्रकारों की मुलाकात हुई। इस दौरान उनके साथ पत्रकारों की सारगर्भित चर्चा हुई विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री निवास में बस्तर के पत्रकार शंकर तिवारी, अनिल सामंत, धर्मेंद्र महापात्र और श्रीनिवास रथ ने श्री बघेल से मुलाकात कर बस्तर के पत्रकारों की सुविधाओं तथा वर्षों से की जा रही मांगों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पत्रकारों की मांगों पर विचार कर उसे पूरा किया जाएगा।

बस्तर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से कहा कि बस्तर के पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं। उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं दी जाती इसलिए पत्रकारों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, साथ ही पत्रकारों द्वारा वर्षों से की जा रही भूमि आबंटन की मांग पर भी चर्चा हुई। पत्रकार साथी लगातार पत्रकारों के आवासीय कॉलोनी की मांग करते रहे हैं। इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल भी मौजूद थे। पत्रकारों और सीएम के बीच हुई मुलाकात के वक्त सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!