छत्तीसगढ़

जिस प्रकार खेल कूद जरूरी है उसी प्रकार पढ़ाई भी-देवती कर्मा, विधायक देवती कर्मा ने स्कूली बच्चों को बांटी किट,

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। विधायक देवती महेंद्र कर्मा बच्चों को खेल सामग्री वितरण करने हाई स्कूल आवराभाटा पहुँची। विधायक द्वारा बच्चों को क्रिकेट किट, केरम, बैडमिंटन आदि विरतण किया गया। विधायक ने कीट वितरण पश्चात बच्चों से कहा कि जिस प्रकार जीवन में खेल-कूद जरूरी है उसी प्रकार पढ़ाई भी। खेल के साथ साथ पढ़ाई के लिए भी समय जरूर निकाले।

विधायक ने आगे कहा कि हमेशा जीवन में लक्षय बनाकर आगे बढ़ने की तैयारी करें। अच्छे अंकों से पास होकर अपने माता पिता के साथ पूरे अंचल के नाम रौशन करें। हमारे बस्तर के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। स्कूल में किसी भी बच्चे को कोई भी परेशानी हो तो सीधे उनसे आकर मिल सकते है। मेरा साथ और मेरा आशिर्वाद हमेशा आप लोगो के साथ है। खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष तूलिका कर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अजय समेत अन्य कांग्रेसी मवजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!