‘कोमल निषाद’ निर्विरोध चुने गए सचिव-संघ के संभागाध्यक्ष

जगदलपुर। बस्तर संभाग में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ द्वारा आयोजित चुनाव प्रक्रिया ग्राम पंचायत छापर भानपुरी में समस्त पंचायत सचिव एकत्रित हुए। जिसमें बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव व नारायणपुर के सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होते ही जिला बीजापुर के पूर्व जिला अध्यक्ष कोमल निषाद को निर्विरोध विरोध बस्तर संभाग अध्यक्ष चुना गया।

साथ ही नवीन कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें कांकेर से हेमंत मण्डावी व सुकमा से सीताराम कश्यप को उपाध्यक्ष संभागीय सचिव मोहन ठाकुर जिला बस्तर कोषाध्यक्ष, लोकनाथ कश्यप सुकमा महासचिव हेतु गणेश देवांगन, जिला नारायणपुर व राधेश्याम मौर्य दंतेवाड़ा तथा संभागीय प्रवक्ता हेतु उमेश कुमार पाण्डेय जिला कोण्डागांव को निर्विरोध चुनाव में जीत हासिल हुई एवं नवीन कार्यकारिणी गठित हुई। जिसमें राकेश तेलम बीजापुर, सम्मैया कड़ती बीजापुर, मीनाक्षी पिल्ले बस्तर, संतोष साहू बस्तर, ओयामी देवा सुकमा, गंगाराम कोर्राम सुकमा, मोहन नेताम कोंडागांव, पंच मरकाम कोंडागांव, देवचंद मण्डावी दंतेवाड़ा, मनीराम ओयामी दंतेवाड़ा शामिल रहे। इस दौरान बस्तर संभाग के समस्त जिला अध्यक्ष रमेश कुड़ियम, पीलू डेंगल, गिरीश कश्यप, मोहन भारद्वाज, हरीश पांडेय व दिनेश ठाकुर एवं समस्त पंचायत सचिवों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!