अज्ञात हमलावरों ने धारधार हथियार से किया व्यापारी पर जानलेवा हमला, पैसों से भरा बैग व मोबाइल लूटकर भागे, व्यापारी की हालत नाज़ुक

कांकेर। जिले के पखांजूर थानान्तर्गत ग्राम के पी.व्ही.126 में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी बीरेन दत्ता पर कल देर रात्रि लगभग 10 बजे अज्ञात हमलावरों ने धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें व्यापारी को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयीं हैं।
ज्ञात हो कि व्यापारी रोजाना की तरह पखांजूर स्थित अपने इलेक्ट्रोनिक दुकान से स्कूटी पे सवार होकर अपने घर जा रहा था। तभी सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने पीछे से व्यापारी पर हमला कर दिया और उसके पास से पैसों से भरा बैग और मोबाइल छीन कर स्कूटी को पास के नाले में फेंककर भाग गए। जब व्यापारी रोजाना की तरह नियत समय से कई घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचा, तब परिवार के सदस्य व्यापारी की खोज में निकल पड़े, घर से 2 किलोमीटर दूर परिवारजनों को घायल व्यापारी गंभीर हालात में सड़क पर मिला।
परिवार के लोगों के द्वारा व्यापारी को पखांजूर सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया, जहाँ उनका ईलाज चल रहा है और स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने व्यापारी के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया व जांच में जुटी है, साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।