आरक्षक की हत्या में शामिल 01 माओवादी गिरफ्तार, जांगला व भैरमगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर। माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 01.09.2020 को थाना जांगला एवं भैरमगढ़ की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन में बेलचर की ओर निकली थी। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर बेलचर जंगल से 01 माओवादी नरेश पोयाम पिता मंगडू उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन बेलचर थाना जांगला (जन मिलिशिया सदस्य) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। बीजापुर पुलिस के अनुसार पकडा गया माओवादी दिनांक 01.07.2020 को माटवाड़ा में आरक्षक सोमारू पोयाम की हत्या करने में शामिल था। इसके पूर्व उक्त घटना में शामिल 03 माओवादी को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा चुका है। माओवादी सोमारू पोयाम को थाना जांगला में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त रिमाण्ड पर दिनांक 01.09.2020 को न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!