छत्तीसगढ़जगदलपुरराजनीति

भाजपा पार्षद दल ने की कलेक्टर से मुलाकात, छोटे सब्ज़ी विक्रेता व फुटकर विक्रेताओं का होगा संजय बाजार में व्यस्थापन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। संजय बाजार के पुनः व्यवस्थापन और फिरन्ता बाजार, लालबाग रोड, शास्त्री बाजार धरमपुरा, गुण्डाधुर बाजार, मिशन ग्राउंड बाजार जैसे जगहों पर मुलबूत सुविधाओं हेतु नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से मिल कर शहर की जनता के हित मे बात रखी। भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल शहर के बेतर्किब सब्जी विक्रेताओं एवं संजय मार्केट में उनका व्यवस्थापन व नये सब्जी मार्केट में मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में कलेक्टर से चर्चा की।

विदित हो कि कोरोना काल मे संजय मार्केट बंद होने के फलस्वरूप और नये मार्केट लाल बाग, दलपत सागर रोड, धरमपुरा रोड शास्त्री मार्केट, फिरन्ता मार्केट कुमार पारा, शाहिद गुंडाधुर स्मारक स्थल, अभी-अभी बने मिशन ग्राउंड में बसाया गया जिससे कि गांव से छोटे-मंझले किसान भी शहर में आकर इन जगह में अपना व्यवसाय कर रहे थे। परन्तु देखा गया कि अव्यवस्थाओ के बीच सब्जी विक्रयता रोड में बैठ कर व्यवसाय करने लगे जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गयी।

भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से चर्चा में कहा कि संजय मार्केट में जो पूर्व से सब्जी बेच रहे थे। उनको प्राथमिकता देते हुए नये सब्जी विक्रयताओ को भी बेचने की अनुमति दी जाए। टैक्सी स्टैंड के आस-पास और जो रिक्त हुए चबूतरे, महिला समृद्धि बाजार और थोक सब्जी मंडी के हटने से हुए रिक्त जगह पर फूटकर सब्जी फल विक्रेताओं को विस्थापित किया जाए। साथ ही इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए कि जो वर्षो से फुटकर सब्जी व्यवसाय संजय मार्केट में कर रहे थे, उन्हें स्थान अवश्य मिले। इसके साथ ही जो अस्थायी बाजार निर्मित किये गए हैं और थोक सब्जी बाजार के भी उचित बसाहट की ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया गया।


भाजपा पार्षद दल के सारे विषयो को ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि आप लोगो के साथ भी आपके सुझाव अनुसार स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। संजय मार्केट में स्टेप-बाई-स्टेप विक्रेताओं को व्यवस्थित तरीके से बसाया जाएगा, साथ ही किसी भी फुटकर सब्जी, फल विक्रेताओं का अहित न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सड़क किनारे बैठे सब्जी फल-विक्रेताओं को निर्धारित बाजार स्थल में व्यवस्थित किया जाएगा। साथ ही गुण्डाधुर बाजार से फुटकर सब्जी विक्रेताओं को नहीं हटाया जाएगा।

_रजत बंसल, कलेक्टर बस्तर


इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के श्रीमति सविता, राजपाल कसेर, भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नरसिंग राव, दिगंबर राव, निर्मल पाणिग्रही, त्रिवेणी रंधारी, ममता पोटाई, रीना गोष, मोतीराम बघेल, धनसिंह नायक, संभु नाग, महेंद्र पटेल, पंकज आचार्य, गजेंद्र साहू एवं मीडिया सह प्रभारी अमित तिवारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!