पुलिस की बढ़ते दबाव से बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा, 20 से अधिक ग्रामीणों की बंदूक के कुंदे और डंडों से की पिटाई

दन्तेवाड़ा। एक बार फिर से नक्सलियाें की कायराना करतूत कुआकोंडा थानाक्षेत्र के फूलपाड़ गांव के कोलियान से निकलकर सामने आई है। जहाँ 2 दिन पहले नक्सलियो ने 20 से 25 ग्रामीणों की जमकर पिटाई की। जिसके चलते 11 ग्रामीण बुरी तरह से घायल हैं, जो कि डर औऱ दहशत के चलते नक्सलियों के डर से इलाज करवाने नहीं जा रहे थे।

खबर मिलते ही दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पीड़ित ग्रामीणों से मिलने गांव पहुँच गये और सभी घायलों को लेकर अस्पताल भी पुलिस के जवान ही पहुँचे। आपको जानकारी दे दें कि कोलियान पारा बेहद ही नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाका है, जो कि नक्सलियों की मलंगीर एरिया में आता है। घटना के पीछे मलंगीर दलम के नक्सली लीडर प्रदीप और गुंडाधूर का हाथ बताया जा रहा है। घटना के बाद से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं। इस बाच फोर्स के जवानों का गांव में पहुँचना संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। जिससे गांव के मनोबल बढ़ा सका।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “पुलिस की बढ़ते दबाव से बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा, 20 से अधिक ग्रामीणों की बंदूक के कुंदे और डंडों से की पिटाई

  1. 545843 17144This is a fantastic site, could you be involved in doing an interview about just how you developed it? If so e-mail me! 632837

  2. 343347 272541Howdy! I just wish to give a huge thumbs up for the fantastic info you may have here on this post. I will probably be coming back to your weblog for far more soon. 248558

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!