जगदलपुर। संभाग आयुक्त अमृत खलखो के द्वारा बस्तर संभाग के अंतर्गत बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डागांव जिलों में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एनएमडीसी (सी.एस.आर) मद अंतर्गत जिलों के निर्धारित मद प्रतिशत के आधार पर नवीन कार्ययोजना-प्रस्ताव तैयार करने हेतु मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में लिए। इस समीक्षा बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार, श्रीमती माधुरी सोम सहित सभी जिलों के नोडल अधिकारी और एनएमडीसी लिमिटेड के नगरनार, बचेली के सीएसआर मद प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सीएसआर मद की राशि का जिलेवार प्रतिशत के आधार पर तैयार किए कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी जिलों के नोडल अधिकारियों ने बताया कि 60 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वास्थ्य और पोषण के लिए करने तथा 40 प्रतिशत राशि अन्य विकास कार्यों व जिले की आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्यों में करने की तैयार योजना की जानकारी दी।

आयुक्त श्री खलखो ने कहा कि सीएसआर की राशि का संभाग के जिलों में स्वास्थ्य, कुपोषण के उपयोग के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों के प्रोत्साहन,ट्राइबल डांस, युवा महोत्सव, अंदरूनी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सहित जिले की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपयोग किया जाए। उन्होंने जिलों में पूर्व वित्तीय वर्षों में सीएसआर मद से स्वीकृत कार्यों की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर पूर्ण कार्य, अपूर्ण कार्य, निरस्त कार्य की पूरी जानकारी देने के निर्देश भी दिए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!