कोविड सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, सेंटर की व्यवस्थाओं को सुधारने कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल ने कोविड-19 सेंटर धरमपुरा के अव्यवस्थाओं के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को कारण बताओ नोटिस देकर सेंटर की आवश्यक व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा धरमपूरा कोविड सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों द्वारा समय पर भोजन उपलब्ध नही होने,जो भोजन दिया जा रहा है, वह रूचि पूर्ण नहीं है। कोविड सेंटर को स्वच्छ रखने के लिये साफ-सफाई पर समुचित ध्यान नहीं देने से जगह-जगह गंदगी फैली होना,भर्ती मरीजों का प्रभारी डॉक्टर द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जाना तथा कोविड सेंटर के अंदर शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाने जैसे शिकायत मिली। जिसके बाद कलेक्टर श्री बंसल ने दोनों अधिकारियों को गंभीर संवेदनशील कार्य के प्रति लापरवाही और अपने उत्तरदायित्व के निर्वाहन में उदासीनता बरतने के लिए सिविल सेवा आचरण नियम 1959 के नियम 3 के प्रावधानों के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त दोनों अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!