जेईई व अन्य परीक्षाओं में शामिल होने जिले के 18 छात्र-छात्राएं शिक्षकों व पालकों के साथ हुए रायपुर रवाना

जिला प्रशासन ने आवागमन हेतु करायी निःशुल्क बस सुविधा


बीजापुर। जेईई तथा अन्य प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन के लिये निःशुल्क बस सुविधा सुलभ कराये जाने के फलस्वरूप आज जिले के 18 छात्र-छात्राएं शिक्षकों तथा पालकों के साथ राजधानी रायपुर रवाना हुए। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी डी समैया ने बताया कि कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जेईई और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले जिले के छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्रों तक जाने तथा आने के लिए निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस दिशा में 3 सितम्बर को जिले के 18 छात्र-छात्राओं को बस के द्वारा रायपुर रवाना किया गया। इन बच्चों के साथ प्रभारी प्राचार्य तोयनार श्री गोपाल तेलम तथा शिक्षक श्री हेमचन्द्र जंघेल और बच्चों के 4 पालक असमा मरपल्ली, मंगलूराम, गोपाल तेलम एवं मनोज कुड़ियम भी रवाना हुए हैं।

उक्त सभी बच्चों सहित शिक्षकों एवं पालकों के आवागमन व्यवस्था हेतु कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है। जिले के परीक्षार्थी प्रेमसिंह यादव, राकेश पुल्ला, मुकेश प्रताप, मुरलीधर कावटी, भार्गव साहू, कुमारी हंसा मरपल्ली तथा साजिया नाज परीक्षा केन्द्र रायपुर में 4 एवं 5 सितम्बर को आयोजित जेईई परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं चेतन कुंजाम, अनिल तेलम, रामकुमार वेड़जा, राजेश कुमार गोटा, रमेश कुमार वेंजाम, राजेश कुमार पोड़ियाम, गायत्री तेलम, रोहित कुड़ियम, अंकित यालम तथा अशरफ अली 5 एवं 6 सितम्बर को आयोजित जेईई परीक्षा में सम्मिलित होंगे। एक अन्य परीक्षार्थी विवेक कुमार एनेल 6 सितम्बर को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में शामिल होगा। उक्त सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के उपरांत वापस लाने की भी व्यवस्था की गयी है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!