बस्तर सांसद ने की सार्थक पहल, प्रतिभावान दिव्यांग की मदद के लिए लिखा कलेक्टर को पत्र, पूर्व क्रिकेटर ‘सचिन तेंदुलकर ने भी की थी दिव्यांग बालक की सराहना

जगदलपुर। लोकसभा क्षेत्र बस्तर के सांसद “दीपक बैज” ने एक दिव्यांग प्रतिभाशाली बालक की मदद के लिये कलेक्टर को पत्र लिखा। अतिसंवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित ग्राम-बेंगलुरु के मांझीपारा, विकासखंड-कटेकल्याण जिला-दंतेवाड़ा निवासी “मड्डाराम” उम्र-17वर्ष, क्रिकेट के प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ी हैं जो कि जावंगा में 8वी कक्षा में अध्ययनरत् है, किंतु मड्डडा राम आर्थिक रूप से गरीब परिवार व पिछड़े वर्ग का होने के कारण खेल से जुड़ी सुविधाओं से वंचित है। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए बस्तर सांसद श्री बैज ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखकर नागपुर, पुणे स्थित क्रिकेट अकादमी में प्रवेश दिलाने हेतु सार्थक पहल की। जिससे कि मड्डाराम की प्रतिभा उभरकर लोगों के सामने आए और दक्षिण बस्तर का यह युवक बस्तर और दंतेवाड़ा का नाम रौशनकर अन्य दिवांग बच्चों के लिए एक मिसाल बन सके।


ज्ञात हो कि कुछ महीने पूर्व ही क्रिकेट जगत के सितारे भारतीय-टीम के पूर्व बल्लेबाज, मास्टर-ब्लास्टर “सचिन तेंदुलकर” ने भी मड्डडा राम के क्रिकेट खेलते वीडियो को देखकर मड्डाराम की तारीफ ट्वीट के माध्यम से की थी। साथ ही सचिन ने अपना हस्ताक्षर किया हुआ क्रिकेट का बल्ला भी भेंट किया था।


 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!