छत्तीसगढ़जगदलपुरस्वास्थ्य

बस्तर जिले में मिले 13 कोरोना पॉजीटिव, जानें कोरोना मरीज़ों के लिए समर्पित हॉस्पिटल में बिस्तरों की स्थिति

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। बस्तर जिले में आज 06 सितम्बर को मेडिकल कालेज डिमरापाल से मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसमें 02 सनसिटी, 01 कांगोली सहित 10 जगदलपुर शहर के हैं। उक्त आंकडों की पुष्टि जिला-प्रशासन ने की है। फिलहाल जिला-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना मरीज़ों के लिए समर्पित हॉस्पिटल में बिस्तर की स्थिति

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल 200 बिस्तर में 60 मरीज़ भर्ती है।कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर धरमपुरा में 250 बेड में से 182 बेड भरे हुए हैं। जबकि कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर बकावांड 250 बेड में से 67 मरीज़ भर्ती हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर के लिए आगामी प्रस्तावित शासकीय गर्ल्स हॉस्टल 250 बेड, एकलव्य हॉस्टल करपवांड 400 बेड, बसोली आइसोलेशन सेंटर 400 बेड प्रस्तावित है।

Back to top button
error: Content is protected !!