“बस्तर जिला योजना समिति” के सदस्यों का निर्वाचन कार्य संपन्न, ग्रामीण क्षेत्र के 07 व नगरीय क्षेत्र का 01 सदस्य हुआ निर्वाचित

जगदलपुर। बस्तर के जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन शनिवार 5 सितंबर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अरविंद एक्का की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला योजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के 07 एवं शहरी क्षेत्र के 01 सहित कुल 8 सदस्यों का निर्वाचन किया गया। इस दौरान महापौर सफिरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदमती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम बघेल सहित नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में उपस्थित रहकर सहभागी बने।

निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लिए 2 एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 9 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा पीठासीन अधिकारी द्वारा की गयी। जिसमें सभी नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गये। ग्रामीण क्षेत्र के 9 अभ्यर्थियों के लिए 13 जिला पंचायत सदस्यों ने तथा शहरी क्षेत्र के 2 अभ्यर्थियों के लिए नगर पालिका निगम जगदलपुर एवं नगर पंचायत बस्तर के पार्षदों-सदस्यों द्वारा मतदान किया गया। मतगणना में प्राप्त मतों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए धरमू मंडावी, पदमा कश्यप, निर्देश दीवान, मालती मंडावी, रामबती भंडारी, सीता नाग एवं सरिता पाणिग्रही सहित कुल 07 सदस्य तथा नगरीय क्षेत्र के 1 सदस्य के लिए बलराम यादव विजयी घोषित किए गए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!