बीजापुर। पत्रकार भवन बीजापुर में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव के नेतृत्व में आहूत की गई। जिसमें संघ को मजबूत करने तथा नए सदस्य को जोड़ने पर चर्चा हुई। हाल ही में श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव के द्वारा संभागीय कार्यकारिणी को भंग कर जिला इकाई का गठन करने की जिम्मेदारी संभागीय अध्यक्ष राकेश पांडे को दी गई। जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जिला इकाई बीजापुर के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया तथा संघ के संविधान के नियमानुसार चुनाव जनवरी 2021 को कराया जाए।

बीजापुर जिला इकाई में जिन सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है, चुनाव के दौरान 19 सदस्यों के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इस निर्णय पर सभी पत्रकार साथीयों ने अपनी सहमति दी है। बैठक के दौरान याकूब खान, श्याम करकू, बसंत मामड़ी कर, राजेश झाड़ी, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, पंकज दाऊद, दीपक मरकाम, यदिंद्रन नायर, एरोला रामचंद्रम, रत्तू तेलम, गुप्तेश्वर जोशी, दंतेश्वर झाड़ी, अतुल तिवारी, लखेश्वर यादव, जीवन सिरसान, विजय झाड़ी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!