सहायक उपनिरीक्षक “कोरसा नागैया” के अपहरण व हत्या की वारदात में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार
शहीद कोरसा नागैया, सहा. उपनिरीक्षक

बीजापुर। जिले के थाना कुटरू में पदस्थ सउनि “कोरसा नागैया” दिनांक 30.08.2020 को अवकाश पर दंतेवाड़ा जाने के लिये निकले थे। अपरान्ह् 03 बजे थाना में सूचना मिली की सउनि कोरसा नागैया की मोटर सायकल लवारिस हालत में मंगापेंटा भैसावाड़ा के पास पड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल डीआरजी एवं थाना कुटरू के बल द्वारा मौके पर पहुंचकर पता तलाश किया गया। दिनांक 31.08.2020 को सउनि का शव केतुलनार मेलापारा के पास मिला। जिसके बाद उक्त घटना पर थाना कुटरू में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गया था।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा-निर्देशन में आसपास के क्षेत्र में मुखबीर लगाकर घटना में शामिल माओवादी आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये गये। दिनांक 05.09.2020 को थाना कुटरू से डीआरजी की टीम केतुलनार की ओर निकली थी। पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घटना में शामिल 02 संदिग्ध को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर अपना नाम 1. जोगा पोयाम पिता पण्डरू उम्र 32 वर्ष साकिन केतुलनार परलमेटा पारा थाना कुटरू व 2. इरपा पोडि़याम पिता लक्को उम्र 29 वर्ष साकिन केतुलनार परलमेटा पारा थाना कुटरू बताया।

बीजापुर पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि पकड़े गये माओवादियों से पुछताछ पर इनके द्वारा घटना में शामिल होना बताया गया। पकड़े गये आरोपियों से घटना के सबंध में बारिकी से पुछताछ की गई, जिनके द्वारा घटना में शामिल अन्य लोगो के नामों का खुलासा किया गया गया है। शीघ्र ही उनकी तलाश कर गिरफ्तार कर लेगी। पकड़े गये आरोपियों का मेमोरण्डम कथन लिया गया एवं उनके कब्जे से शहीद सउनि का आधार कार्ड जिस पर खून का छिंटा लगा हुआ है, छाता, हेलमेट व चश्मा बरामद किया गया। जिसके बाद थाना कुटरू में दिनांक 06.09.2020 को विधिवत गिरफ्तारी के बाद रिमाण्ड पर आज न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!