कोरोना वायरस के बचाव के लिए बस्तर को मिली 07 एम्बुलेंस की सौगात, फ्रंट लाइन कोरोना-वाॅरियर्स सफाई-कर्मी महिलाओं ने किया गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना

स्वास्थ्य मंत्री ने किया वीसी के माध्यम से शासकीय मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में निःशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ

जगदलपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार 09 सितम्बर को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से शासकीय मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में आयोजित फ्लैग आॅफ कार्यक्रम में निः शुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से बस्तर जिले को एसईसीएल एवं सीएसआर मद से कोरोना वायरस से बचाव कार्य हेतु 07 नए निःशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात मिली है। कोरोना वायरस के संक्रमण के समाप्ति के पश्चात इन गाड़ियों का उपयोग दुरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु किया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण कार्य में बहुमूल्य सेवा देने वाले फ्रंट लाइन कोरोना वारियर सफाई कर्मी महिला रेणुका ठाकुर, गुनमनी कश्यप, जैकलिन दान एवं कंचन नाग ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने बस्तर जिले वासियों को कोरोना वायरस के बचाव कार्य हेतु निःशुल्क 7 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसे बस्तर वासियों के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल सहित शासकीय मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. पैकरा, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. चतुर्वेदी के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!