रायपुर। पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल में पदस्थ डॉ. आर के पांडा का कहना है कि आम लोगों को सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण आने पर डाक्टर के पास जाने या कोरोना की जांच कराने से नही डरना चाहिए। सामान्य सर्दी, खांसी है, अपने आप ठीक हो जाएगी, ऐसा सोच कर इलाज नहीं कराने से वे अपने, अपने परिजनों की जान खतरे में डालते हैं। उनका पूरा विश्वास है कि यदि लक्षण आने के तीन दिनों के अंदर कोरोना जांच करवा के दवाईयां ली जाएं तो मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है। उनका मानना है कि जांच कराने से बिल्कुल नहीं डरना चाहिए। अस्पतालों में जांच और उसके परिणाम आई सी एम आर द्वारा निर्धािरित प्रोटोकाल के तहत किए जा रहे हैं और पूरी तरह विश्वसनीय है। लेकिन कोरोना वायरस से सतर्क रहना चाहिए। सतर्कता के उपाय भी सरल हैं मास्क लगाएं जब भी बाहर जाएं, भीड़ से बचें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!