अभियंता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, विकास कार्यों में इंजीनियर की भूमिका महत्वपूर्ण – कलेक्टर रजत बंसल

जगदलपुर।कलेक्टर रजत बंसल ने मंगलवार को लालबाग क्षेत्र में स्थित सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या स्मारक स्थल पर आयोजित अभियंता दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि इंजीनियर हर प्रकार की व्यवस्था के भाग है। व्यवस्था के विकास करने वाले तथा विकास कार्यों को गति देने में इंजीनियर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

कलेक्टर श्री बंसल ने वैज्ञानिक और निर्माता के रूप में देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या ही जयंती को नमन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी इंजीनियरों को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अभियंता दिवस मनाना जरूरी है ताकि इंजीनियरों को अपने कार्यो के लिए गर्व की भावना दिया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रशासन की हर जरूरत को किसी भी समय पर आदेश करने पर अभियंता लोगों ने आगे आकर कार्य किया। जिससे जिले में कोविड-19 हेतु प्रशासन द्वारा इलाज की सुविधाओं का विकास कर पाया है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बताया कि वे स्वयं इंजीनियर छात्र रहे साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा और सीईओ जिपं श्री इंद्रजीत चंद्रवाल भी इंजीनियरिंग छात्र रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अधिकारियों ने सर विश्वेश्वरय्या की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किए।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ जिपं श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री पी.डी. साय एवं अन्य निर्माण विभागों के प्रमुख अभियंता व सहायक अभियंता सहित जिले के अन्य इंजीनियर उपस्थित थे। बस्तर इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!