स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े का आयोजन 01 अक्टूबर तक, बस्तर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया रक्तदान

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में ज़रूरतमंद मरीजों हेतु रक्त की कमी न हो इसका ख्याल रखते हुए कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बस्तर और युवोदय बस्तर के संयुक्त तत्वाधान में 16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक (राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस) रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन महारानी अस्पताल जगदलपुर में किया जा रहा है।

बुधवार को महारानी अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर स्थल में कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा रक्तदान के लिए पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने रक्तदान करने से पूर्व आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर रक्तदान किया। साथ ही नागरिकों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!