‘संतोष बाफना’ ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को समय से 2 घंटे पूर्व ही बंद करने का लिया निर्णय, दिया जागरूकता का परिचय

जगदलपुर। शहर व उसके आसपास के क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए डाॅक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी पूरी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जगदलपुर शहर का व्यवसायी वर्ग भी इस महामारी की मुश्किल घड़ी में संयम और अनुशासन के साथ अपने-अपने स्तर पर प्रशासन को सहयोग प्रदान करके अपना योगदान दे रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण भाजपा के पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना ने पेश किया है जो कि स्वयं एक व्यावसायिक पृष्ठभूमि से आते हैं।

पूर्व विधायक श्री बाफना ने समय से पूर्व संध्या 5ः00 बजे ही अपनी प्रतिष्ठान को बंद करने का फैसला लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने का परिचय दिया है। बकायदा इसके लिए प्रतिष्ठान के बाहर सूचना भी चस्पा की गई है ताकि ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो। जबकि बस्तर जिला प्रशासन ने सभी प्रतिष्ठानों को संध्या 7ः00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है। इस दौरान जब दूकान के संचालक व पूर्व विधायक श्री बाफना से बात की गई तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि, कोरोना महामारी आगे चलकर क्या रूप लेगी, यह इस बात पर निर्भर करती है कि, शहर व उसके आसपास क्षेत्र के सभी आम नागरिक इस महामारी को रोकने की कोशिशों में शासन-प्रशासन के निर्देशों का कितनी तत्परता से निर्वहन करते हैं, क्योंकि इस महामारी को रोकना भी हम सभी की जिम्मेदारी है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!