छत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

“लक्ष्मण माड़वी”(सहायक आरक्षक) पर प्राणघातक हमले में शामिल 01 माओवादी गिरफ्तार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिले में दिनांक 14.09.2020 को थाना तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक लक्ष्मण माड़वी को माओवादियों के द्वारा ग्राम मिड़ते जंगल के पास धारदार हथियार, टंगिया, गुप्ती एवं लाठी-डण्डे से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसके बाद घायल जवान को तत्काल उपचार हेतु हेलीकाप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया।

बीजापुर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी तोयनार द्वारा मुखबीर एवं गवाहों से लिये गये कथनों के आधार पर घटना में शामिल माओवादियों एवं सहयोगियों की तलाश की गयी। सूचना पर दिनांक 16.09.2020 को घटना में शामिल आरोपी प्रेम कुमार तेलम पिता स्व.भीमा जाति मुरिया उम्र 24 वर्ष साकिन मिड़ते को पकड़ा गया। मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी के कब्जे से एवं पेश करने पर घटना में प्रयुक्त छुरी एवं नुकिला सरिया बरामद किया गया। आरोपी से बारिकी से पुछताछ पर बताया कि लक्ष्मण माड़वी आरोपी की घर आना जाना था, घटना दिन को आरोपी द्वारा धोखे से मिलने के लिये एरमनार रोड की ओर बुलाया था। जहां पूर्व से घात लगाये माओवादी बैठे थे जैसे ही लक्ष्मण वहां पहुंचा माओवादियों के द्वारा टंगिया, गुप्ती, धारदार हथियार से हमला कर दिये, आरोपी द्वारा पुछताछ पर घटना में शामिल अन्य माओवादियों एवं सहयोगियों के नाम का खुलासा हुआ है। शीघ्र ही अन्य आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी। सहायक आरक्षक लक्ष्मण थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केतुलनार का निवासी है, माओवादियों के द्वारा क्षेत्र के माओवादियों एवं सहयोगियों की सूचना पुलिस को देने एवं गिरफ्तारी में सहयोग करने के नाम से क्षेत्र के सहायक आरक्षक पर हमला कर रहे है। विधि विरूद्ध क्रियाकलाप एवं माओवादी घटना में शामिल क्षेत्र के माओवादियों एवं उनके सहयागियों की गिरफ्तारी हुई है। बौखलाहट में लगातार माओवादी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पकड़े गये माओवादी प्रेम कुमार तेलम को थाना तोयनार में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दिनांक 16.09.2020 को न्यायीक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!