जगदलपुर। खाद्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों की काला बाजारी की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु किराना एवं सब्जी दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। आज 18 सितम्बर को सुबह खाद्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा जगदलपुर के मंडी स्थित थोक सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 10 सब्जी विक्रेताओं के द्वारा निर्धारित दर से अधिक की मूल्य पर सब्जी बेचते पाए जाने पर उनके विरूद्ध “चलान” की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने इन सब्जी विक्रेताओं को भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं करने तथा निर्धारित दर पर ही सब्जी बेचने की समझाईश दी गई। इस दौरान अधिकारियों द्वारा थोक एवं फुटकर व्यापारियों से सब्जी के थोक मूल्य की जानकारी ली गई तथा बिक्री मूल्य का सत्यापन भी किया गया।