इन्द्रावती नदी में नाव के पलटने से हुआ बड़ा हादसा,13 लोग थे सवार,9 बचे, 4 का सुराग नही,

बीजापुर। इंद्रवती नदी में नाव के पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया है। लकड़ी के बने नाव में कुल 13 लोग सवार थे, जिसमे 9 लोग सुरक्षित नदी के बाहर निकलने में कामयाब रहे। नाव में सवार एक मासूम बच्ची के साथ 4 लोग अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। SDRF के 8 जवानों का एक दल रेस्क्यू में लगा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रवती नदी पर चतुआ घाट से ग्रामीण लकड़ी की बनी नाव में अपने घर जा रहे थे,नदी में तेज बहाव के चलते नाव उफनती नदी में पलट गई थी जिसमे सवार 13 लोगों में 9 सुरक्षित बाहर निकल आये मगर एक मासूम सहित 4 महिलाओं का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है।

लापता 4 लोगों की पतासाजी में पूरा प्रशासनिक अमला जुट गया है साथ ही SDRF के 8 जवान रेस्क्यू में लगाये गये हैं। घटना स्थल पर तहसीलदार और पुलिस के अधिकारियों का दल भी मौजूद है। तहसीलदार भैरमगढ़ विनोद साहू ने पूरी जानकारी दी है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “इन्द्रावती नदी में नाव के पलटने से हुआ बड़ा हादसा,13 लोग थे सवार,9 बचे, 4 का सुराग नही,

  1. 434217 520139Outstanding post, I conceive folks really should larn a whole lot from this web internet site its really user genial . 647562

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!