जगदलपुर। कोविड-19 के प्रति लोंगों में जागरूकता फैलाने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रविवार को जगदलपुर शहर के लालबाग क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा और जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत चन्द्रवाल ने लाल बाग मैदान के पास अस्थाई बाज़ार में कोविड जागरुकता कार्यक्रम अन्तर्गत एनएसएस के स्वयंसेवक, युवोदय वालिंटियर्स, पुलिस के अधिकारियों और नगर निगम और अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो के साथ बाज़ार स्थल का दौरा कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु प्रेरित किया। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की देखभाल कर रहे शिक्षकगण से चर्चा कर होम आइसोलेशन में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर बीकेटी संस्था के द्वारा जिला प्रशासन को 100 नग पीपीई किट दान किया गया। स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित मास्क को एनएसएस के स्वयंसेवकों को दिया गया, जिसे वो मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माना की जगह विक्रय कर रहे है। युवोदय के वालिंटियर्स द्वारा नुक्कड़ के माध्यम से कोरोना के प्रसार को रोकने हेतु बाज़ार में उपस्थित लोगों को सन्देश दिया गया। वालिंटियर द्वारा कोरोना रोकथाम संबंधी वाल पेंटिंग भी की गयी। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड जागरुकता रथ से स्थानीय लोक कलाकारों ने नारा उद्बोधन कर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, डीएमसी अशोक पांडेय सहित अन्य लोंग शामिल हुए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!